जो हजारो नहीं कर पाए वो केवल अन्ना हज्ज़रे ने कर दिखाया ! मै एक सच्चा भारतवासी हज्ज़रे जी को चरण स्पर्श प्रणाम करता हु और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुवे उनके साथं अपने को भी शामिल करता हु !
एक आम आदमी क्या कर सकता है ? इन नेता लोगो ने देश की ऐसी कम तैसी कर रखी है I ये नेता हम लोगो को क्या समझते है की वो २००० लाख करोड़ , या कोमन वेअल्थ मै देश की मजाक करवाते है और कानून भी उनका कुछ नहीं कर सकता ! एक ये सरकार है जो हमारा उपयोग करते है और लालच देखाकर संसद मै चली जाती है ! क्या किया है इन नेताओ ने ? इतना तो आज़ादी से पहेले भी देश के लिए नहीं किया होगा जितना ६० सालो मै राज कर कमा लिया है !
चलो कोई तो सामने आया, ये नेता तो बाबा रामदेव पर भी ऊँगली उठाने लगे है ! अरे भाई वो हम सब को तंदरुस्त रहने के तरीका बता रहे है , जब नेता लोगो को लगने लगा कि बाबा हम लोगो पर भारी पड़ने लगे है तो पूछते है " ये आप का आश्रम बनने के पैसे कहा से आये" ?
और आज से १० - १५ साल के बाद इन बेमान नेताओ को भारत रतन मिल जायेगा ! सरकार का तो मुहावरा है कि " अँधा बांटे रवेरी, अपनों अपनों को दे!"
I request all of you to support Hazzare and also please send your suggestions and feeling for rectifying corruption from the INDIAN society.
ALl the best and let us prey for RAJA, KALMADI and many more such type of persons free.